बिक्रमगंज (रोहतास):- थाना क्षेत्र के नोआंव गांव से पुलिस ने नशे में धुत हो-हल्ला करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के नोआंव गांव से नशे में धुत हो- हल्ला करते हुए पुलिस ने कपिल राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पहुंच नशे की हालत में हो-हल्ला करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि शराबी को मेडिकल जांच कराया गया । मेडिकल जांच के उपरांत शराबी के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । जिस मामले में उक्त शराबी के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।