* द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का वनभोज सह मिलन समारोह हुआ आयोजन

Spread the love

आदित्यपुर : दुनिया में टीम काम कठिन है पुलिसिंग, माइनिंग इंजीनियरिंग और पत्रकारिता: एसपी सरायकेला
* द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां का वनभोज सह मिलन समारोह में बोले एसपी

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा) :-दुनिया में तीन काम को कठिन माना गया है, पहला है पुलिसिंग, दूसरा माइनिंग इंजीनियरिंग और तीसरा पत्रकारिता है. उक्त बातें एसपी सरायकेला आनंद प्रकाश ने शनिवार को सीतारामपुर डैम में आयोजित द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के वनभोज सह मिलन समारोह में कही. एसपी आनंद प्रकाश ने कहा कि पत्रकार भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. पत्रकार सरकार व समाज का मुख्य कड़ी है, इसलिए समाचार की सत्यता जांच करते हुए पत्रकार समाचार लिखें जिससे समाज में पत्रकारिता का गरिमा बना रहें. जमशेदपुर की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा पत्रकारिता एक कठिन कार्य है, एक पत्रकार को समाज के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर समाचार लिखने होते हैं. इस मौके पर जिले के लगभग सभी थाना इंचार्ज, बीडीओ सरायकेला मृत्युंजय कुमार, नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण, डॉ ज्योति कुमार, डॉ संजय गिरि, कुमार विपिन बिहारी आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे और वर्तमान समय में प्रशासन और समाज के बीच सामंजस्य स्थापित कर पत्रकारिता करने की दिशा में अपने विचार रखे. मिलन समारोह में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सबों ने जमकर मनोरंजन किया. प्रेस क्लब के सदस्य विविधता में एकता व समरसता का परिचय देते हुए हिंदी, बंगला, भोजपुरी, नागपुरी, उड़िया आदि गीतों के रसमयी धुनों पर जमकर झूमे. इस दौरान पत्रकारों के विभिन समस्या व उसके निष्पादन के संबंध में विस्तृत चर्चा भी की गई.
क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपुत ने कहा कि पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर पत्रकारिता करना चाहिए. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा गया है। पत्रकारिता ने लोकतंत्र में यह महत्त्वपूर्ण स्थान सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रकारिता के दायित्वों के महत्त्व को देखते हुए समाज ने ही दर्जा दिया है। सार्थक पत्रकारिता का उद्देश्य यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अपनाये। क्लब के महासचिव रमजान अंसारी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का आईना है और हम उसके वाहक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *