न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- जमशेदपुर के मानगो पोस्ट आफिस रोड निवासी चिंटू कुमार के बेटे शुभम कुमार को एमजीएम थाना क्षेत्र के डांगा के पास नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 वीं के छात्र को प्रिंसिपल ने पीटकर घायल कर दिया। रात 12 बजे के लगभग घायल बच्चे को उसके पिता चिंटू कुमार इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले आए। उसको पीठ व गर्दन में चोट आई है। चिंटू कुमार ने बताया कि वे चालक का काम करते है। उनका बेटा सुबह में स्कूल गया था। क्लास टीचर एसेंबली लाइन लगा रही थी, किसी कारण से उनका बेटा लाइन में नहीं लग पाया। इससे नाराज होकर स्कूल की प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने कोहनी से पीठ व गर्दन के पीछे वार किया। बच्चा छुट्टी के बाद घर पहुंचा और इसकी जानकारी मां को दी। मैं घर पर नहीं था। रात में काम से वापस लौटने पर एमजीएम अस्पताल लेकर आया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है।