ऑनलाक होते ही होने लगी जाम की समस्या , कैसे खत्म होगा कोरोना

Spread the love

करगहर/रोहतास (अजय कुमार सोनी):-कोरोना संक्रमण के खतरे को कम होने पर सुबे के मुखिया नितीश कुमार के द्वारा बिहार को आनलाक कर दिया परंतु ऑनलाक होते ही फिर से वहीं तमाशा शुरू हो गया है। करगहर , खड़ारी, बडहरी एवं बभनी बाजारों में बगैर मास्क के लोग दिखाई दे रहें है। यहाँ तक कि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोग लापरवाह बनें हुए हैं। कपड़ा व्यवसायी , राशन दुकानदार, सब्जी विक्रेता, मांस, मछली, अंडा एवं अन्य दुकानों पर ग्राहक एवं खरीददारी कर रहें लोग भी बगैर मास्क के देखें गयें। सोशल डिस्टेंस का पालन करना तो दूर रोड पर निकलने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। अगर इस तरह से लोग लापरवाह होंगे तो कोरोना को कैसे मात दे सकेंगे। सरकार के नियमों को ताक पर रखकर दो गज दूरी मास्क जरूरी का भी धज्जियां उड़ाते लोग देखे गए। चिंतनीय विषय यह हैं कि अगर इसी तरह लोग नियमों की धज्जियां उड़ायेंगे तो संक्रमण को मात देना मुश्किल हो जायेगा और संक्रमण का प्रकोप बढ़ने का खतरा बढ़ने का आशंका बनी रहेगी। अत्याधिक सवारी वाहनों मे लोग बगैर मास्क के यात्रा कर रहे हैं, प्रशासन को देख चालान कटने के डर से मास्क का इस्तेमाल तो कर लेते हैं परंतु आगे बढ़ते ही फिर लापरवाही के शिकार हो जाते हैं। चौक चौराहों पर, मेन बाजारों में बगैर मास्क के चल रहे हैं एवं खरीददारी कर रहें है। वहीं लगभग -लगभग दुकानदार मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर इसी तरह लोगों का रवैया रहा तो कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। क्योंकि संक्रमण का प्रभाव कम होते देख सरकार ने ऑनलाक किया हैं, कोरोना ने नहीं। सवाल यह है कि क्या लोग इस तरह लापरवाही करेंगे तो कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम रह पायेगा ? या पुनः लाक डाउन की स्थित बनने का संयोग है। फैसला हमलोगो ही करना है। लाक डाउन होंने के वजह से गरीब लोगों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। काम काज ठप्प चल रहा है ऐसे मे अगर समझदारी से काम नहीं लिया गया तो फिर समस्या उत्पन्न होने का डर है। अंचलाधिकारी सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल लोगों से अपील किये कि आपलोग मास्क का इस्तेमाल करें एवं दो गज दूरी का पालन करें,भीड़ न लगायें। बाजारों मे यत्र तत्र न घुमे अति आवश्यक हो तब बाहर निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *