

जमशेदपुर:- जमशेदपुर शहर में लगातार दो दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार की शाम को भी जोरदार बारिश हुई। इससे निचले इलाकों में पानी घुस आया,नेशनल हाइवे-33 स्थित अभिलाषा कांप्लेक्स का पार्किंग पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इससे कई गाड़ियां अंदर ही फंसी रही।

इस दौरान लोगों ने बताया कि एनएच-33 के निर्माण में संवेदक द्वारा नाले का मुंह यहां लाकर छोड़ दिया गया है। जिससे हमेशा पानी घुस आता है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे के अंदर शहर में 80 एमएम बारिश हुई है। वहीं, अगले सात दिन भी बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Reporter @ News Bharat 20