

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- रेलवे की ओर से चांडिल रेलवे स्टेशन के मानीकुई और कुनकी स्टेशन के बीच रेलवे नदी पर बने ब्रिज की मरम्मती कार्य कराए जाने को लेकर इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसल करने की घोषणा कर दी गई है। रद्द की गई ट्रेनों की संख्या 26 से भी ज्यादा है। ट्रेनें के रद्द होने से स्थानीय रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी। यह परेशानी अगले एक मई तक के लिए बरकरार रहेगी। हालाकि बीच-बीच में महत्वपूर्ण ट्रेनों का आवागमन भी होता रहेगा।

मानीकुई और कुनकी स्टेशन के बीच पड़ने वाले रेलवे ब्रिज की मरम्मत को लेकर अगले 20 दिनों तक यात्री ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके लेकर अलग-अलग दिन ट्रेनों को रद्द किया गया है तो कुछ को मार्ग बदलकर चलाने का काम किया जा रहा है। रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटा-बरकाकाना, टाटा-हटिया व अन्य कई ट्रेनों को अलग-अलग दिन रद्द किया गया है। मरम्मत कार्य को लेकर इंटरसिटी एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रभावित होगा। इस ट्रेन को मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया गया है।