दावथ (रोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय बभनौल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजमुनि कुमारी एवं सहायक शिक्षिका राजमुनि गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने विदाई समारोह का आयोजन किया। विद्यालय परिवार की ओर से अंग वस्त्र देकर उन्हें विदा किया गया।अपने सम्बोधन में राजमुनि कुमारी ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने के बाद भी जब भी विद्यालय की मेरी आवश्यकता होगी मैं अपनी सेवा देने के लिए तैयार रहूंगी। वही विद्यालय के वरीय शिक्षिका कुमारी रीता को राजमुनि कुमारी ने अपना प्रभार दिया।मौके पर शिक्षक इबनूल रसीद,संतोष कुमारी मौर्या,जुनैद अख्तर,मुकेश पासवान, शिक्षिका,पुष्पा कुमारी, सीमा कुमारी, बंदना कुमारी,उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20