एआईडीएसओ जमशेदपुर महानगर कमिटी का दूसरा छात्र सम्मेलन हुआ सम्पन्न।

Spread the love

जमशेदपुर :- वीर शहीद बिरसा मुंडा के जन्म जयंती के मौके पर मानगो गुरुद्वारा हॉल में जमशेदपुर नगर कमिटी की और से दूसरा नगर सम्मेलन का आयोजन करते हुए नए कमिटी का गठन किया गया । इस सम्मेलन लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस महानगर सम्मेलन में बिरसा मुंडा के जीवन संघर्ष के ऊपर AIDSO राज्य अध्यक्षा आशा रानी पॉल ने रखी जिन्होंने कहा कि मौज़ूद समाज में छात्रों को बिरसा मुंडा की जीवन संघर्ष को जान कर अपने जीवन में अपनाना चाहिए ताकि हमारा समाज एक बेहतर भविष्य की और जा सके। इस मौके पर राज्य कोषाध्यक्ष व मुख्य वक्त सोहन महतो ने बिरसा मुंडा के मौजूदा समाज में उपयोगिता तथा संग़ठन के इतिहास,आदर्श तथा संगठन बनाने की उद्देश्य को बताते हुए कहा कि आज जिस तरह से छात्रों छात्राओं में नीति नैतिकता का पतन हो रहा है बच्चे सही आदर्श को छोड़ जिस रास्ते को अपनाया है तो आने वाले समय के लिए चिंता का विषय है । छात्र राह से भटक रहे है समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों भूलते जा रहे है और उन छात्रों छात्राओं को सही राह दिखाने तथा भगत सिंह ,बिरसा मुंडा ने जिस तरह का समाज बनाने का सपना देखा था उसको साकार करने को लेकर AIDSO आज भी कार्य कर रही है तथा छात्र छात्रों के हर सवालों को लेकर समस्यों को लेकर हमेशा आवाज उठाई है।
आज इस महत्वपूर्ण दिन के उपलक्ष पर जमशेदपुर इकाई के नई कमिटी का गठन भी किया गया जो इस प्रकार है—

अध्यक्ष- शुभम झा

उपाध्यक्ष- कामेश्वर प्रसाद, बबीता सोरेन , प्रतिमा सोनी

सचिव- सबिता सोरेन

कार्यालय सचिव- सुमन मुखर्जी

कोषाध्यक्ष – झरना महतो

सचिव मंडली – मुस्कान, शाइमा, सीतल, उमा, काजल, विकास, सीता, सालगे, मधुयामिनी, अपूर्वा, राकेश, सुनील, सहदेव,

कमिटी सदस्य: – प्रेमचंद, राजेश, खुदीराम, शिबू, कुंवर, श्याम, जमुना, सूर्यकांत, पायल, सहनावाज

कॉउंसिल सदस्य:- रिंकी, स्नेहा, सानंद, रूपा, नंदिनी, दुर्गा, विशाल, निशा, तनीषा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *