रांची : अरुणोदय समिति शाकद्वीपीय ब्राह्मण संगठन झारखंड रांची के सातवीं वर्षगाँठ के अवसर पर रांची के रिम्स परिसर में रोटी बैंक के सेवा केंद्र में जरूरतमंद बंधुओं को निशुल्क भोजन कराया गया। वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य कृष्ण मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि आचार्य प्रणव मिश्र थे समिति की ओर से अतिथियों को पुष्प गुच्छ , अंग वस्त्र एवं भगवान भास्कर का तस्वीर देख कर स्वागत किया गया। अतिथि अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन करवाएं एवं मुख्य अतिथि आचार्य कृष्ण मिश्र ने अपने पिता पंडित बलदेव मिश्र के पुण्यतिथि पर 101 लोगों के लिए भोजन दान किए एवं अरुणोदय समिति के स्वर्णिम भविष्य की कामना की है। कार्यक्रम अरुणोदय समिति के अध्यक्ष विजय पाठक जी के अध्यक्षता में किया गया।
Reporter @ News Bharat 20