मुसाबनी : मुसाबनी थाना क्षेत्र के कुइलिसुता में सोमवार को मुख्य सड़क के किनारे एक टाटा आईरिस वाहन पलट गया. इससे ड्राइवर की बांयी और बैठे युवक के हाथ में गंभीर चोट आई है. जानकारी के मुताबिक इस वाहन में ड्राइवर के साथ एक युवक ही सवार था. तेज गति से बायीं और पलट गया. बायीं ओर बैठा युवक अपना बायां हाथ बाहर रखकर बैठा था, जिससे उसके बांयी हाथ में गंभीर चोट आई है.
घायल युवक की पहचान डुमरिया के गौरव भकत के रूप में हुई है. घायल युवक को इलाज के लिए केंदाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां डॉ. जया अग्रवाल ने उसका प्राथमिक इलाज किया. युवक को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है.