मुज़फ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर की शान आयरन लेडी नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का अब तक का कार्यकाल बेशुमार उपलब्धियों विकास कार्यों वे लोगों के दिलों में अपनी एक अलग मुकाम बनाया है क्योंकि अंजू अग्रवाल ने वह अपने कार्यकाल में करके दिखाया जिसके लिए वे जानी जाती हैं।अंजू अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर को कुछ ना कुछ बेहतर सौगात देने में लगी रहती हैं उनकी एक और सौगात में दिल छूने वाली यह सौगात एक अलग ही सौगात होगी।नई मंडी में भोपा पुल से लकर रामलीला मैदान तक रेलवे लाइन के बराबर में बनी दीवार के पास बनने वाला पार्क अपने आपमें अद्भुत होगा। नगर पालिका ने इसका नक्शा तैयार कराकर काम शुरू करा दिया है। पूरे पार्क में मनभावन घास, लेंड स्कैपिंग, मन मोहने वाले पौधे, फैंसी लाइट पार्क की शोभा बनेगी। आम लोगों के लिए बैठने की सीटें भी अलग-अलग प्रकार की होगी। खास बात यह होगी कि तैयार होने के बाद पार्क को कई हिस्सों में बांटकर आम लोगों को दिया जाएगा। गोद लेने वाले की इसकी देखरेख की जिम्मेदारी होगी। इस पार्क को बनाने का कार्य इस समय तेजी के साथ चल रहा है।
यह पार्क ऐसा होगा, जिसमें सुबह शाम जिम भी कर सकेंगे। युवाओं के लिए यह व्यवस्था भी पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की ओर से की जा रही है। मंडी के लोगों के लिए यह लाभकारी होगा