

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- आदित्यपुर के खानबाड़ी इलाके में आज सुबह लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ कर आदित्यपुर थाने को सौंपा जिसके बाद पुलिस के सामने चोर भाग गया लेकिन पुलिस देखती रही। शिकायतकर्ता ने बताया कि लोग घर में ही थे तब तक बाहर वाले कमरे में एक अनजान व्यक्ति घुसा हुआ था। जब आवाज आई तो घर के लोगों ने देखा पूछने से बताया कि पानी पीने के लिए आया है। फिर अचानक भागने लगा। जिसके बाद उसका पीछा करते हुए पकड़ कर आदित्यपुर थाना ले के जाया गया। मामले को बताने के बाद थाने में शिकायत लेने से भी टाल मटोल किया जा रहा था। बोला गया कि 10 बजे के बाद शिकायत दर्ज होगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच थाने का ड्राइवर आया जिसे पकड़े गए व्यक्ति के नाम और पता की जानकारी पहले से थी। पकड़ाए व्यक्ति का फोटो खींचने के दौरान इशारे से उसे भगा दिया । और पकड़ने की कोशिश भी नहीं की गई।
