जमशेदपुर : गोविंदपुर स्टेशन के पास किसी ट्रेन के नीचे आकर कटकर मरे दो बच्चों और एक व्यक्ति की पहचान हो गई है. तीनों की पहचान पोटका के शंकरदा निवासी लालटू गोप (30), बेटी लक्ष्मी गोप (4) और अंकित गोप (2) के रूप में की गई है. लालटू ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अपने दोनों बच्चों को लेकर सुसाइड किया है. कारण यह बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी पिछले तीन माह से किसी के साथ फरार हो गई है. ऐसे में उसे घर और काम को संभाल पाने में खासा परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली होगी. ऐसी चर्चा लोग कर रहे हैं. वैसे लालटू गोविंदपुर स्टेशन के निकट ही एक किराए का मकान लेकर रह रहा था. वहीं पर दोनों बच्चे भी रहते थे. घटना के बाद उसके गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
Reporter @ News Bharat 20