

जमशेदपुर (संवाददाता ):-ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया. घटना की खबर मिलने के बाद सोनुआ थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकरी के अनुसार मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बैधमारा रेलवे फाटक के समीप मंगलवार शाम को रेलवे लाईन पार करने के दौरान सोनुआ प्रखंड अंतर्गत बैधमारा रेलवे फाटक के पास लोटापहाड़ के धोबाडीहा निवासी 34 वर्षीय मोटाई हेंब्रम पार्सल ट्रेन के चपेट में आने से युवक का दाहिना पैर कट गया. घटना के बाद सोनुआ पुलिस इलाज के लिए घायल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा . जहां प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज को रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी सदानंद होता, झामुमो नेता दिनेश जेना अस्पताल पहुंचे और एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल को जमशेदपुर भेजा. इधर घटना के बाद सोनुआ पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दे दिया.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)