बिक्रमगंज(रोहतास): काराकाट वन क्षेत्र में वर्ष 21-22 में कैंपा योजना के तहत वन पालकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया । वन पालकों को मजदूरी नहीं मिलने से वन पालकों भुखमरी की स्थिति के कगार पर पहुंच चुके है । हालात ये है कि वन पालकों को नहीं सूझ रहा है कि जीवन यापन कैसे करें । वन पालकों का हालात दिन पर दिन खराब होता जा रहा है । वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कैंपा योजना के तहत सरकार द्वारा वर्ष 22 के नवंबर माह में मजदूरी भुगतान की राशि प्रभारी रेंज ऑफिसर के खाते में भेजी गयी थी । लेकिन ढाई वर्षों के मजदूरी का भुगतान वन पालकों को नहीं किया गया । वन पालकों को मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है । वन पालकों ने जिलाधिकारी रोहतास से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री तक पत्र भेज कर मजदूरी का भुगतान करने की गुहार लगायी है । वन पालक वीरेंद्र कुमार , सुरेश माली ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी के खाते में राशि है फिर भी मजदूरी नहीं दी जाती ।मजदूरी नहीं मिलने से स्थिति ठीक नहीं है , परिवार चलना मुश्किल हो रहा है । विभाग के अधिकारी से मजदूरी का भुगतान करने की गुहार लगायी है ।