लगातार बारिश के कारण धंस गई मिट्टी के घर की दीवार, आज तक नहीं मिला है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

Spread the love

बहरागोड़ा:- पिछले दो दिनों से हो रहीं बारिश कारण बहरागोड़ा अंतर्गत छोटा कुलिया में सहदेब मुंडा के मिट्टी के घर की दीवार धंस गई. जिस वक्त दीवार धंसी घर में परिवार के सदस्य मौजूद थे. दीवार घर के बाहर सड़क की तरफ जा गिरी. दीवार सड़क की तरफ गिरने से परिवार के लोग बाल बाल बच गए. बारिश के कारण कच्चे घर की दीवार काफी कमजोर हो गई थी. इस कारण धराशायी होकर गिर गई.सहदेब मुंडा ठेका मजदूर है. कोरोना काल में रोजगार बंद होने से घर की मरम्मत भी नहीं करा सका. लगभग 50 वर्षो से ये यहां रहते है.

इन्हें आजतक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.

घर का दीवार की जाने पर उन्होंने खुली छत के नीचे पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं.बताया गया कि यहां के लोग मजबूरन झोपड़ीनुमा घर व कच्चे घरों में रहते है. अगर दीवार घर के अंदर तरफ गिरता तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *