

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर :-शहर में आज दिन के 2 बजे के बाद हुई हल्की बारिश में ही मौसम कूल-कूल हो गया है। भले ही बारिश हल्की हुई है, लेकिन राहत लोगों को ज्यादा मिल रही है। इस तरह का मिजाज आम तौर पर सूरज ढलने के बाद होता था, लेकिन मौसम का मिजाज आज कुछ घंटे पहले ही बदल गया था। मौसम विभाग की मानें तो अगले 12 जून तक राज्य के अलग-अलग हिस्से में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। किसानों को भी चेतावनी दी गई है। वे चेतावनी के दौरान अपने खेतों में नहीं जाएं। समय पूरा होने के बाद ही खेतों का रूख करें।
