जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 18 जून 2022 दिन शनिवार को आजसू पार्टी गोलमुरी मण्डल द्वारा आजसू सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो और उनकी पत्नी नेहा महतो की वैवाहिक वर्षगाँठ पर केक काट कर बधाई और शुभकामनाये दी गई, साथ ही दोनों पति पत्नी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके लंबे दाम्पत्य जीवन के लिये विशेष प्राथना शनि महाराज और बजरंगबली की पूजा अर्चना कर की गई, साथ ही खिचड़ी का भी वितरण किया गया ।उक्त अवसर पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह और आजसू व्यपार-उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दीपक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से केक काटकर लोगो मे वितरण किया, मण्डल के सभी पदाधिकारियों को धन्यबाद दिया जो ऐसे सोच के साथ जो पार्टी के प्रति निष्ठा रखते है उनके इस प्यार और समर्पण पर पार्टी हित मे सदैव बेहतर होगा ।वर्सगाँठ पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह अपने सदस्यों के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या, संजय मलाकार, प्रकाश विष्वकर्मा,संजय सिंह, अप्पू तिवारी,उमाशंकर सिंह, हेमन्त पाठक, शैलेश सिंह, शम्भू श्रवण, मृत्युंजय सिंह, सुधीर सिंह,समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)