आदित्यपुर: आदित्यपुर के सालडीह में आज सुबह सुजय नंदी और दीपक मुंडा हत्याकांड के गवाह सुभाष प्रमाणिक को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. घटना के समय वह अपने घर के पास ही टहल रहा था. इस बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. घटना के बाद सुभाष को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
सुभाष के बारे में पुलिस का कहना है कि वह पूर्व में हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है. इसके अलावा भी उसपर कई मामले दर्ज हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलसि पहुंची थी और मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है.
दीपक मुंडा और सुजय नंदी की बात करें तो दोनों गैंगवार में मार गये थे. इस मामले में सुभाष प्रमाणिक गवाह था. हो सकता है विरोधियों ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसपर गोलियां चलाई हो. जेल में बंद मांझीटोला का कृष्ण गोप के साथ सुजय और दीपक का पहले से ही टशन चल रहा था.