जमशेदपुर :- जमशेदपुर के टेल्को आजाद बस्ती के मिश्रा बगान के यूवक का हिन्दू नाव वर्ष शोभा यात्रा के दौरान डिमना डैम में नहाने के दौरान मौत गई । युवक की पहचान 27 वर्षीय रोहित सिंह उर्फ टिक्कु के रूप में हुई है । घटना शुक्रवार दोपहर की बतायी जाती है। रोहित के शव को उसके साथियों ने ही डैम से निकाला और एमजीएम लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार रोहित सिंह अपने साथियों के साथ हिंदू नववर्ष शोभा यात्रा में शामिल होने के मकसद से घर से सुबह ही निकाल गया था । इसी बीच उसके सभी साथियों ने डिमना डैम में नहाने का फैसला किया। जिसमें नहाने के दौरान रोहित गहरे पानी में चला गया। साथियों ने तत्काल उसे पानी से बाहर निकाला पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।