

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अर्पण ने की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की पहल

जमशेदपुर (संवाददाता ):-शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेलों को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखतें हुए 12 वर्ष से कम उम्र के युवा खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी युवा खिलाड़ियों को खेल सामग्री एवं जर्सी उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों ने सम्मिलित होकर युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि हम अपने देश के नौनिहालों को एवं युवाओं में खेल को अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर पायें और उनके अंदर ये भावना उत्पन्न कर पायें, कि वे अपने खेल के उम्दा प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्की तो कर ही सकते हैं, साथ ही साथ उनके अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का नाम भी वे ऊँचा करेंगे और राष्ट्रीय गौरव भी बढाएँगे।इस मौके पर मुख्य रूप से जूगुन पांडे,उपेंद्र साह, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, दीपक महतो,घनश्याम भिरभरिया, सुमन कुमार, गणेश दुबे,शेखर मुखी,विक्रम ठाकुर, विकास गुप्ता, सनोज चंद्र, कार्तिक जुमानी, दीपक सिंह, सूरज चौबे, रामा राव, सागर चौबे, अनूज मिश्रा, प्रशनजीत, राकेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)