जमशेदपुर (संवाददाता ):- उलीडीह थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉम्पलेक्स सी ब्लॉक में सागर कुमार के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने 22 जून को दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी सागर को शाम के पांच बजे तब मिली जब वे काम पर से अपने घर पर लौटे थे. फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखकर वे आवाक रह गये थे. इसके बाद घटना की जानकारी उलीडीह थाने में जाकर दी.
पत्नी गयी है मायका
घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस का कहना है कि सागर की पत्नी अपने मायका गयी हुई थी. इस बीच सागर किराये का मकान में अकेले ही रहते थे. 22 जून को दिन के 11.45 बजे फ्लैट में ताला लगाकर वे काम पर चले गये थे. शाम के पांच बजे लौटने पर देखा कि ताला टूटा हुआ है और फ्लैट के भीतर के सामान बिखरे हुये हैं.
जेवर और नकदी ले गये चोर
घटना के संबंध में सागर ने बताया कि उसके घर से नकदी के अलावा एक पीस सोने की चेन, एक मंगलसूत्र के अलावा अन्य कीमती सामान चोरों के हाथ लगा है. घटना की जानकारी पाकर उलीडीह पुलिस जांच में पहुंची और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि चोरों का पता लगाया जा रहा है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)