

जमशेदपुर : कोल्हान में अगले 3 घंटे के भीतर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिला शामिल है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे कोल्हान में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 21, 22 और 23 जुलाई को भी बारिश होने की बात कही गई है. इस बीच 23 जुलाई को भारी बारिश होने के संकेत दिये गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाड़ की खाड़ी में निम्म दबाव बना हुआ है. यह पुरी से टकराएगा और झारखंड के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव पड़ेगा और बारिश हो सकती है.

