गुजरात के 207 जलाशयों में कैपिसिटी से ज्यादा पानी, और बारिश हुई तो तबाही… 

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से अधिकतर डैम और जलाशय पानी से पूरी तरह भर चुके हैं। गुजरात में बारिश का ऐसा आलम है की मानो पूरे राज्य में जलप्रलय आ गया है। गुजरात के अधिकतर जिलों में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है। सड़के समंदर बन चुकी हैं और राज्य के अधिकांश डैम पूरी तरह से भर चुके हैं। IMD ने आज गुजरात के 28 जिलों में रेड अलर्ट और 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगर गुजरात में ऐसे ही बारिश जारी रहती है तो राज्य के अधिकतर जिलों में तबाही मच सकती है, क्योंकि नदियों से लेकर डैम तक सब कुछ भर चुका है।

गुजरात में भारी बारिश होने की वजह से कुल 76 जलाशय पूरे भर गए हैं और 46 जलाशय 70% से अधिक भर चुके हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन बांधों के आस-पास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है। गुजरात के जीवनदायिनी सरदार सरोवर बांध में 87% से ज्यादा पानी भर चुका है। वहीं राज्य के कुल 207 जलाशयों में कुल संग्रहण क्षमता का 78% से अधिक पानी भर चुका है। पिछले वर्ष आज ही के दिन राज्य में कुल 76% के मुकाबले आज 78% से अधिक जल भण्डारण दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *