डांगुवापोसी में रेल कर्मचारियों के लिए क्वार्टर नहीं, नहीं मिल रहा टीए-ओटी

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/चक्रधरपुर:- चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतगर्त ही गांगुवापोसी रेलवे स्टेशन पड़ता है। यहां पर रेल कर्मचारी बड़ी संख्या में काम करते हैं, लेकिन उनके लिए क्वार्टर तक की सुविधा रेलवे की ओर से नहीं दी गई है। इस तरह की समस्या अब नहीं हुई है बल्कि सालों से है। इस दिशा में रेलवे यूनियनों की ओर से भी पहल नहीं की जाती है। मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज डांगुवापोसी पहुंचा और रेल कर्मचारियों की समस्याओं को जाना। डीपीएस में कार्यरत सहायक लोको चालक और ट्रेन मैनेजर ने बताया कि इस क्षेत्र में क्वार्टर उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद भी आवास भत्ता का भुगतान वर्षों से नहीं हो रहा है। डीपीएस में 100 से ज्यादा लोको पायलटों का स्थानांतरण किया गया है नए सहायक लोको चालकों ने बताया कि 1 वर्ष से ज्यादा उनकी रेल में सेवा होने के बावजूद उनका न्यू पेंशन स्कीम के तहत जो अंशदान उनके वेतन से काटना था वह अभी तक चालू नहीं हो पाया है।

समस्याओं की समाधान की तरफ पहल नहीं

ब्रांच लाइन में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों का जो स्थानांतरण नीति मंडल में बनाई गई थी उसके तहत ब्रांच लाइन से 4 साल के अंदर उन्हें मेल लाइन में तबादला करने की व्यवस्था थी। अभी तक शुरू नहीं की गई है. 10 से 12 साल से लोको पायलट अपने मनपसंद स्टेशनों की मांग करने के बावजूद उनकी नहीं सुनी जा रही है. रनिंग कर्मचारियों को मिनिमम ग्रांटेड किलोमीटर (120) का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जरूली रनिंग रूम में बेड के अभाव में घंटों ट्रेन मैनेजरों को इंतजार करना पड़ता है। बड़ाजमदा में क्रू रेस्ट रूम का स्थापना करने की मांग की गई। डीपीएस और जरूली लॉबी की एसी महीनों से खराब है और लगातार शिकायत के बाद भी ठीक नहीं किया जा रहा। प्रतिनिधिमंडल में मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा, रनिंग शाखा के अध्यक्ष एनएन सिंह, सचिव मनोज साह, धर्मेंद्र प्रसाद, डीपीएस के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार, जेपी दास आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *