अस्पताल 111 के मामले मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की उठने लागि मांग , यदुवंसी समाज के लोगों ने घर से ही किया वर्चुअल धरना …

Spread the love

आदित्यपुर / जमशेदपुर :- 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के संचालक डॉ ओ पी आनन्द के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर की जा रही दुर्भाग्यपूर्ण करवाई के विरुद्ध यादव समन्वय समिति के अगुवाई में कोल्हान प्रमंडल के सभी सक्रिय 15 यदुवंशी संगठनों के आहवान पर यदुवंशी समाज के लोगों ने अपने अपने घरों में वर्चुअल धरना प्रदर्शन किया।

वर्चुअल धरना में शामिल हज़ारों लोगों ने राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेनजी से स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को मंत्रीमंडल से बरखास्त करने, डॉ ओ पी आनंद के मामले में स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका की जांच कराने, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के इशारे पर अन्याय पूर्ण करवाई बंद करवाने,डॉ ओ पी आनंद के खिलाफ हो रही साजिश का पर्दाफाश कराने, डॉ ओ पी आनंद की गैर कानूनी तरीके से हुए गिरफ्तारी की जांच कराने और डॉ आनंद की अबिलम्ब रिहा किये जाने की मांग की गई।

यादव समन्वय समिति कोल्हान की अगुवाई में सभी संगठनों ने संयुक्त बयान जारी कर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया साथ ही लॉकडाउन के उपरांत पूरे जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के मामले में श्री बन्ना गुप्ता द्वारा रची गई साजिश से आम जनता को अवगत कराया जाएगा।इस हेतु पूरे पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में बैठक एवं सभा का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्चुअल धरना में यदुवंशी समाज से श्री राम भगवान राय, श्री शिवनाथ यादव, ई अजित कुमार, श्री बीरेंद्र सिंह यादव, उमेश कुमार, श्री कृष्णा यादव, श्रीनिवास यादव,संजय यादव,विजय यादव, योगेंद्र यादव,अरविंद कुमार राय,आनंदमय पात्रों,राजेश यादव,कमलेश यादव,संतोष कुमार सिंह,महेंद्र यादव,मुंशी यादव,प्रताप, उदित, अश्विनी,गणेश रॉय सहित हज़ारों लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *