श्री श्री 1008 त्रिदंडी स्वामी जी महाराज की आध्यात्मिक चर्चा में शामिल हुए अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के बारीडीह स्थित हरि मैदान में श्री श्री 1008 त्रिदंडी स्वामी जी महाराज की आध्यात्मिक चर्चा में आज अंतिम पूर्णाहुति के दिन झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए।काले ने कहा की इस अत्यंत गरिमामय पवित्र आयोजन में शामिल होकर सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के दर्शन किया एवं संत एवं महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।काले ने लगभग एक घंटा कथा श्रवण भी किया । उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमें अपने संस्कार एवं धर्म से जोड़ कर रखता है।ऐसे आयोजनों से नयी पीढ़ी को संस्कार रूप में वास्तविक धन और संपदा प्राप्त होती है। ऐसे आयोजन ज़्यादा से ज़्यादा हों ऐसा प्रयास होना अत्यंत आवश्यक है ।काले ने कहा उन्हें यहाँ आकार और कथा श्रवण कर के काफ़ी सुखद अनुभूति हुई। काले ने कहा कि इस पुण्य ज्ञान यज्ञ में परम पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज जी का आशीर्वाद शहरवासियों को मिलना अत्यंत सौभाग्य का विषय है। इस तरह के बहुत ही गरिमामय आयोजन के लिये काले ने आयोजन मंडली के अध्यक्ष एवं आयोजन समिति के प्रत्येक सदस्य को एवं जिन्होंने भी परोक्ष या अपरोक्ष रूप से इस पुण्य आयोजन में सहयोग किया है सबको हृदय से बधाई एवं साधुवाद दिया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)