

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर आरपीएफ जवान की ओर से टेंपो चालक को पीटे जाने के बाद सभी टेंपो चालक गोलबंद हो गए और आज सुबह आरपीएफ थाने पर पहुंचकर बवाल काटा. टेंपो चालकों को आरपीएफ जवान बबलु कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस बीच टेंपो चालकों ने खूब नारेबाजी भी की. टेंपो चालक भुवर तिवारी ने बताया कि वे ड्रॉपिंग लेन पर टेंपो लेकर यात्री को चढ़ाने के लिए गए हुए थे. इस बीच ही आरपीएफ जवान बबलु ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पूछने पर कारण नहीं बताया और खाली पिटाई की. इस बीच उनकी मोबाइल को भी तोड़ दिया गया. घटना की जानकारी स्टेशन के अन्य टेंपो चालकों को मिलने पर वे गोलबंद हो गए और तुरंत आरपीएफ थाना घेराव करने का निर्णय लिया गया. इस थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया गया और जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई.


Reporter @ News Bharat 20