

भेलसर(अयोध्या):- शनिवार को मवई थाने में आयोजित समाधान दिवस में उस समय हड़कम्प मच गया जब एक जहरीला सांप बिल्कुल समाधान दिवस अधिकारी के टेबल के पास आ गया।सांप देखकर वहां मौजूद लेखपालों तथा फरियादियों में भगदड़ मच गई।हालांकि सांप को किसी के मारने की हिम्मत नही पड़ी।हल्के हरे रंग का सांप उसी जगह पर एक सागौन के पेड़ पर चढ़ गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।कुछ पल के लिये अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।

