

झारखंड : मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 15 अगस्त तक झारखंड के कई जिले में लगातार बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इस बीच मेघ गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इस बीच बीच-बीच में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.

कुछ दिनों तक साइक्लोनिक प्रभाव
मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में अगले कुछ दिनों तक साइक्लोनिक प्रभाव पड़ सकता है. 11 और 12 अगस्त के बारे में बताया गया है मौसम सामान्य रहेगा.

Reporter @ News Bharat 20