Desk: दुनिया में कई तरह के जहरीले जीव हैं लेकिन अपने अस्तित्व के साथ ही इंसान को हमेशा से सबसे ज्यादा खतरा सांप से रहा है. सांपों से डर इंसानों के शायद डीएनए में ही है, इसी कारण कई बार हम रस्सी को ही सांप समझ लेते हैं और डर जाते हैं हैं न ! . WHO के मुताबिक हर साल 54 लाख लोगों को सांप काटता है, जिनमें से 81 हजार से 1.38 लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. क्या आप जानते हैं दुनिया का 5 सबसे खतरनाक सांप कौन कौन से है ?
1. इनलैंड ताइपन
सबसे खतरनाक सांप की सूची में सबसे पहले नंबर पर इनलैंड ताइपन आता है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ न्यूरोफार्मेकोलॉजी के मुताबिक इसके जहर की एक बूंद इंसान और जानवरों को मारने के लिए काफी है. ये ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ के मैदानों में मिट्टी की दरारों में रहते हैं. इसके अलावा ये चूहों के बिलों में रहते हैं. ये सांप इंसानों के संपर्क में बेहद कम आते हैं. जब सांप को खतरा जैसा महसूस होता है तो वह काटने से पहले अपने शरीर को S आकार में काफी मजबूत कर लेता है और फिर एक बार या कई बार काटता है.
2. तटीय ताइपन
दूसरे नंबर पर सबसे खतरनाक सांप तटीय ताइपन है। ये सांप बेहत तेज होता है. इसकी तेजी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि ये सांप आपको कई बार काट लेगा और फिर जाकर आपको कहीं पता चलेगा. ये सांप गीले जंगलों में रहता है. इसे जब भी खतरा महसूस होता है तो ये अपना मुंह खोल कर दुश्मन की ओर उछल जाता है. इस दौरान पर अपने मुंह से जहर फेंकता है. 1956 में इस सांप के जहर को कम करने वाली दवाई तैयार हुई. उससे पहले इसका हर शिकार लगभग मारा जाता था.
3. किंग कोबरा
तीसरे नंबर पर सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा है। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है। लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक इसकी लंबाई 5.4 मीटर तक हो सकती है। ये किसी भी हितली चीज को 100 मीटर दूर से साफ देख सकता है। जब किंग कोबरा को खतरा महसूस होता है तो ये अपनी विशेष तरह की रीढ़ से आधा खड़ा हो जाता है और अपने मुंह के करीब हुड को खोल देता है। इसकी खासियत इसका जहर नहीं बल्कि पीड़ित को काटने पर छोड़ी गई जहर की मात्रा है। हर बार काटने पर ये लगभग 7ML जहर छोड़ता है। ये एक बार में तीन से चार बार काटता है। इसके काटने से एक इंसान 15 मिनट और एक हाथी कुछ घंटे में मर सकता है।
4. करैत
चौथे नंबर पर सबसे खतरनाक सांप बैंडेड करैत है। ये सांप भी भारत में पाया जाता है। दिन में यह धीमी गति से चलते हैं। अंधेरा होने पर इनके काटने की संभावना ज्यादा होती है। इस सांप का जहर मांसपेशियों को पंगु बना सकता है और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसके जहर से हवा को फेफड़ों में पहुंचने में दिक्कत होती है। आदमी घुटन के जरिए मर जाता है।
5. वाइपर स्नेक
सॉ स्केल्ड वाइपर सांप दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। भारत में सबसे ज्यादा सांप काटने से मौत के लिए इसी सांप को जिम्मेदार माना जाता है। ये सांप हिस्स की आवाज निकालने की जगह अपने शरीर को आपस में रगड़ कर कड़कड़ाहट जैसी आवाज करता है। जब ये सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर सूजन और दर्द हो जाता है। बाद में हैमरेज भी हो सकता है। जहर जब खून में मिलता है तो थक्का बनने लगता है