जमशेदपुर : शहर के चोरों का स्तर अब इतना नीचे की तरफ गिर गया है कि वे अब एसी में लगे आउटर बॉक्स को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसकी कीमत 2000 रुपये से भी कम है. बावजूद चोरों की नजर अब इसपर पड़ रही है. इस तरह के कई मामले पहले भी थाने में दर्ज कराये गये हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला बर्मामाइंस थाने में दर्ज कराया गया है. नया मामला बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्यालय में लगे एसी के आउटर बॉक्स की है. चोरों ने शाम 4 बजे कार्यालय के बाहर लगे एसी आउटर बॉक्स की चोरी कर ली. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. घटना के संबंध में थाने में आरती कच्छप के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.