

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- शहर के उलीडीह पटेल पथ स्थित दोसा हाउस में कल देर रात चोरों ने 5 मोबाइल फोन की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने दोसा हाउस के कर्मचारियों को स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया और आसानी से मोबाइल और नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। घटना के समय सभी कर्मचारी दोसा हाउस की छत पर सो रहे थे। आज सुबह देर तक किसी की आंख नहीं खुलने पर मालिक संजय प्रसाद दोसा हाउस पहुंचेस। भी को जगाने पर देखा कि वे झपकी ले रहे हैं. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
