कोचस (रोहतास):- उच्चको की इतनी हौसला बुलंद हो चुके हैं कि कहीं ना कहीं दिन के उजाले मे ही चोरी कर अपने मंसूबे मे कामयाब हो रहे हैं। वहीं प्रशासन पंचायत चुनाव मैं होने वाले नामांकन को लेकर पूरी तरह व्यस्त है। जिसके चलते उच्च को को चोरी करने में सफलता मिल रही है। वही कोचस नगर पंचायत के गांधीनगर के रहने वाले टप्पू शाह की पैशन प्रो बाइक को चोरों ने दिन के उजाले में चुरा ले भागे। पीड़ित ने बताया कि हम अपने घर से अपने दुकान पर सुबह में दुकान खोलने के लिए गए थे तभी घात लगाए अपराधियों ने मुझे अपने दुकान के अंदर जाते ही बाइक को ले भागे। जिसमे अभी तक पीड़ित के द्वारा बाइक चोरी के जानकारी प्रशासन को नहीं दी गई है।
Reporter @ News Bharat 20