

जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथ नगर निवासी मौत्री चौधरी के घर को चोरों ने निशाना बनाया. मौत्री चौधरी अपने परिवार संग पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गए हुए है. आज सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा और मौत्री को इसकी सूचना दी. इधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौत्री अपने परिवार संग 23 दिसंबर को सिलीगुड़ी गए हुए है. सूचना पाकर वे जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुके है. चोर घर में रखे 30 हज़ार नगद, सोने, चांदी, हीरे के आभूषणों समेत घर के सामानों पर हाथ साफ करते हुए लगभग 5 लाख की चोरी की है. चोर घर में रखे टीवी को भी अपने साथ ले गए है. रिश्तेदारों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20