Goriya Chand Ke Bhojpuri Song: इस डिजिटलाइजेशन के दौर में कौन कब फेमस हो जाए या कब कौन सा सा गाना,कौन सा डायलॉग ट्रेंड करने लगे ये तो कोई नहीं बात सकता, और वही बात अगर भोजपुरी सिनेमा की हो तो धमाल मचना तय है. जी हाँ इस समय ऐसा ही एक भोजपुरी गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह गाना गोरिया चांद के भोजपुरी सिनेमा दमदार कलाकार कहे जाने वाले मनोज तिवारी का है. गोरिया चांद के गाने में मनोज तिवारी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक भाग्य श्री के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत को अपनी मधुर आवाज में मनोज तिवारी ने गया हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर मनोज तिवारी का यह गाना 8 साल पहले रिलीज किया गया था. इस भोजपुरी गाने की पोपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इतने सालों बाद भी यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://youtu.be/VOtS75Xlfgg
Reporter @ News Bharat 20