जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती मोहन पथ निवासी 24 वर्षीय ज्योति रागी को सोनारी निवासी शिबू बारीक जान से मारने की धमकी दे रहा है. शिबू ज्योति को वीडियो कॉल पर बंदूक और गोली दिखाकर डरा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को पीड़िता अपनी शिकायत लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर 2 कमल किशोर से मिलने पहुंची. डीएसपी कमल किशोर ने पीड़िता को सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी. ज्योति ने बताया कि वह इवेंट का काम करती है. डेढ़ साल पूर्व उसकी पहचान सोनारी निवासी शिबू बारीक से हुई. शिबू ने शादी की बात कहकर उसे अपने साथ रखा, अब वह घर वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. वह वीडियो कॉल पर बंदूक और गोलियां दिखा रहा है. शिबू घर पहुंचकर परिजनों को भी मारने की धमकी दे रहा है.
नशीला पदार्थ बेचता है शिबू
ज्योति ने बताया कि शिबू नशीला पदार्थ बेचता है. इसकी जानकारी होने पर वह शिबू से अलग होना चाहती थी पर शिबू ने उसे सोनारी आदर्शनगर स्थित अपने फ्लैट में बंधक बना दिया और मोबाइल भी छीन लिया. वह वीडियो कॉल में बंदूक और गोली दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है. दो दिनों पूर्व वह किसी तरह घर से भागी. आज वह एसएसपी से शिकायत करने पहुंची है.