जमशेदपुर । उलीडीह और एमजीएम ईलाके में मेडिकल दुकान चलाने के नाम पर दो भाई नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहे थे. इसकी जानकारी एसएसपी को गुप्त सूचना में मिली थी. इसके बाद एक टीम बनाकर छपेमारी करवायी और दो भाइयों के साथ-साथ कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है. घटना का खुलासा आज एसएसपी किशोर कौशल ने खुद पत्रकार वार्ता के दौरान उलीडीह थाने में किया. पुलिस ने मामले में जिन्हें गिरफ्तार किया है उसमें उलीडीह हरिओम नगर का उमेश कुमार गुप्ता, उसका भाई राजकुमार गुप्ता, एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी का सोनु पांडेय शामिल है.
उलीडीह हरिओमनगर के महालक्ष्मी ऑटो पार्टस दुकानदार उमेश गुप्ता, उलीडीह में ही उमेश गुप्ता का भाई राजकुमार गुप्ता मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल में छापेमारी की गई. सूचना मिली थी नशीली दवाइयों को ऑटो पार्टस दुकान में रखा गया है. इस बीच आवास पर भी छापेमारी की गई थी. छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसपी (प्रशिक्षु) ऋषभ त्रिवेदी, पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, डीएसपी (प्रशिक्षु) सन्नी वद्धन, मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज, ड्रग निरीक्षक सोना वाडा. एमजीएम थानेदार रामबाबू मंडल, उलीडीह थानेदार अमित कुमार आदि शामिल थे.
Reporter @ News Bharat 20