जमशेदपुर: गोविंदपुर स्टेशन के पास से स्थानीय पुलिस ने आज सुबह तीन शवों को बरामद किया है. इसमें से एक शव बुजुर्ग की है जबकि दो शव छोटे बच्चों की है. शव देखकर लगता है कि तीनों ने आत्महत्या करने की नीयत से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीनों एक ही परिवार के हो सकते हैं. हालाकि समाचार लिखे जाने तक शवों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं गोविंदपुर पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि शवों की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा कि आखिर तीनों ने आत्महत्या क्यों की है और कहां के रहने वाले हैं. वैसे तीनों शवों को लेकर स्थानीय हलकों में तरह-तरह की बातें होने लगी है.
Reporter @ News Bharat 20