जमशेदपुर (संवाददाता ):-बहरागोड़ा मेन रोड पर आज दोपहर के समय दो बाइक की टक्कर में कुल तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने क कारण उसे एमजीएम से भी रेफर कर दिया गया है. घायल कृष्णा मार्डी गालुडीह का रहने वाला है. उसके परिवार के लोगों ने बताया कि घायल को रेफर तो कर दिया गया है, लेकिन वे अब इलाज कैसे करायेंगे. इसी तरह से दूसरी बाइक पर दो लोग सवार थे और दोनों घायलों को भी चोटें आयी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइक रफ्तार में थी. इस कारण से घटना जबदस्त हुई. घटना के बाद मौके पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंची थी और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)