आज डीडी एसोसिएशन एवं गीता थिएटर द्वारा आयोजित समर कैंप का समापन किया गया तथा आगामी ऑनलाइन हुनर खोजने वाली आयोजन जमशेदपुर गोट टैलेंट का पोस्टर मोचन किया

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-डीडी एसोसिएशन गीता थिएटर एकेडमी के तहत बच्चों एवं माताओं हेतु आयोजित ऑनलाइन समर कैंप का समापन आज 14वे दिवस किया गया जिसमें आज बच्चों के साथ-साथ उनकी माताऐ तथा भाई-बहन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आज कैंप के समापन दिवस पर अतिथियों के रूप में मीडिया जगत से अन्नी अमृता, जमशेदपुर भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सह नारी सशक्तिकरण पर कार्यरत सामाजिक संस्था परिवर्तन की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि भारद्वाज एवं अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर अरुणा मिश्रा उपस्थित रही। तीनों महिला अतिथियों ने सर्वप्रथम अपना- अपना परिचय बच्चों के सामने रखा उसके पश्चात बातचीत एवं बच्चों द्वारा सवाल-जवाब का सिलसिला आरंभ हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर अरुणा मिश्रा जी से जब एक बच्ची द्वारा मित्रता से संबंधित सवाल पूछा गया तो अरुणा मिश्रा ने बताया कि अन्नी अमृता उनकी पाठ्यक्रम की सहेली है दोनों एक ही कक्षा मे पड़ती थी विद्यालय समाप्त होने के बाद दोनों काफी साल अलग थी परंतु जब अन्नी अमृता मीडिया जगत से जुड़ी और उनका तबादला जमशेदपुर हुआ तो उनकी मुलाकात पुनः अरुणा से हुई दोनों काफी साल बाद मिलकर बहुत खुश थे इसी बात पर अन्नी तथा अरूणा दोनों ने अपने पाठ्यक्रम से जुड़ी मजेदार किस्से बच्चों के बीच साझा करते हुए यह सीख दिया कि वो दोनों जो बना चाहती थी आज वो दोनों वही बनी है क्योंकि बचपन से ही उनका लक्षय नियचित कर लिया था रास्तों मे बहुत सारी कठिनाई एंव आसुविधाएँ आए पर उन्होने सभी का सामना किया उस समय के मुताबिक आज हमें बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त हो गई है परंतु पहले वैसे सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध नहीं होती थी तथा माताओं से बात करते हुए माताओं को फ्री समय मोबाइल के साथ ना बिताकर बच्चों के साथ घरेलू खेल खेलते हुए समय बिताने के लिए अपील किया जिससे बच्चे अपने अभिभावको के करीब आए और हर बात उनसे साझा करें अन्नी अमृता ने अपने मीडिया जगत के एक किस्से को शेयर करते हुए बताया कि किस तरह से बच्चे और माताएं मित्र होने पर कठिन से कठिन समस्या हल कर सकते है इसी दौरान रश्मि भारद्वाज ने बच्चों को गुड टच बैड टच तथा तंबाकू गुटखा से होने वाली से शारीरिक क्षति के बारे में बताय कहां की आज के समय पर बच्चों को अपने आसपास के लोगों से ही ज्यादा डर रहता है माता-पिता अगर बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो बच्चों का गलत संपर्क पर आना निश्चित हो जाता है अरुणा मिश्रा ने बच्चों को आसपास में घटित होने वाली सभी घटनाओं के लिए सतर्क रहने को कहा।

अंत में आयोजक सचिव गीता दीक्षित ने कैम्प समापन की घोषणा करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों को आँनलाईन समर कैंप को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया और आगमी आयोजन जमशेदपुर गोट टैलेंट का पहला पोस्टर का मोचन किया जिसकी जानकारी प्रेम दीक्षित ने देते हुए कह कि यह आयोजन के द्वारा आयोजक जमशेदपुर के छुपे गुमनाम हुनरबजो को एक मंच के साथ पहचान भी प्रदान करेगी जिसमे निर्णायक के रुप मे जमशेदपुर के राष्ट्रीयस्तरीय सुप्रसिद्ध रंगकर्मी फिल्म निर्देशक लेखक मोहम्मद निजाम, समाज सेविका थिएटर आर्टिस्ट श्रीमती कृष्णा सिन्हा एवं मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों में मॉडलिंग में ख्याति प्राप्त संगीता सिंह होगी जिसका ऑडिशन तिथि जल्द घोषित किया जाएगा तथा समस्त प्रतिभागियों से वादा किया कि आगामी समय में ऐसे और भी कार्यक्रम उनके संगठन द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिसकी सूचना वो डीडी एसोसिएशन के सोशल प्लेटफार्म Facebook Page पर अपडेट करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *