सासाराम /रोहतास (संवाददाता ):- शहर के पूर्वी छोर स्थित बुद्धा टोयोटा शोरूम में सोमवार को भोजपुरी के सुपरस्टार गायक गोलू राजा ने टोयोटा ग्लैंजा कार की लॉन्चिंग की है। इस दौरान उन्होंने सुरीले अंदाज में कार की खूबियों के बारे में लोगों को बताया तथा कहा की टोयोटा ने किफायती दरों पर बहुत ही बढ़िया कार मार्केट को उपलब्ध कराया है। वहीं चैत्र नवरात्र में होने वाले ताराचंडी महोत्सव को लेकर भोजपुरी स्टार ने कहा कि मां की असीम अनुकंपा से मुझे महोत्सव में शामिल होने का न्योता प्राप्त हुआ है इसलिए मैं अपने सभी श्रोताओं के लिए महोत्सव को यादगार बनाने हेतु पूरी कोशिश करूंगा तथा आप सब से अपील करता हूं कि इस महोत्सव में शामिल होकर आवश्यक रूप से मां तारा चंडी का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करें। मौके पर शोरूम के मैनेजर, कर्मचारी सहित भोजपुरी गायक निरंजन विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)