बिक्रमगंज:- स्थानीय बिक्रमगंज थाना में नये प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने थानाध्यक्ष का संभाला है । उन्होंने शुक्रवार को देर शाम पदभार संभाला है। बता दें कि पदभार ग्रहण करते ही एक प्रेस वार्ता में बताया कि शहर में अपराधियों पर लगाम कसना मेरी पहली प्राथमिकता होगी । इसके साथ ही साथ शहर की मुख्य समस्याओं को भी दुरुस्त किया जायेगा। वही पूर्व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा का स्थानांतरण पुलिस लाइन होने के बाद क्राइम से जुड़ी अधुरी कार्य को भी जल्द पूरी की जायेगी । जिससे विभिन्न क्राइम मामलों में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके । पदभार ग्रहण से पूर्व रोहतास में ही प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम अब बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं । जो बीते कई महीने से रोहतास के विभिन्न थाना मुख्यालय में प्रशिक्षण कार्य करते आ रहे हैं ।