

सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के देववीर पंचायत के कोकोवा गांव का ट्रांसफार्मर पिछले दिनों वज्रपात के कारण खराब हो गया था. दो महीने से गर्मी और उमस से गांव के लोग जूझ रहे थे. गांव वालों को चिंता सता रही थी कि बारिश हो जाने के बाद ट्रांसफार्मर लगाना मुश्किल हो जाएगा. गांव के लोगों ने झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा से संपर्क किया और उन्होंने तुरंत पहल करते हुए उनलोगों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया. इसके बाद जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने चाईबासा से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने में सहयोग मदद की. मौके पर जगदीश दिग्गी, गोडो दिग्गी, सोमा चाक्की, चन्द्र बोदरा, जगसिंह चक्की, महेंद्र जमुदा आदि का भी सक्रिय योगदान रहा.


Reporter @ News Bharat 20