जमशेदपुर:- सिदगोड़ा के मर्सी अस्पताल जाहेरटोला मेन रोड पर सड़क हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. हालाकि घटना के बाद स्कूली बच्चे को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि बारीडीह लोहिया पथ का रहने वाला आदित्य कुमार सुबह घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिये निकला हुआ था. अभी वह स्कूल जा रहा था कि मर्सी अस्पताल के पास एक पल्सर बाइक ने उसे रफ्तार में टक्कर मार दी. घटना में आदित्य कुछ दूरी पर जा गिरा था और बाइक सवार भी गिरा था. मौके की नजाकत को देखते हुये बाइक सवार मौके से बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं घटना के बाद लोगों ने स्कूली बच्चे को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. घटना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Reporter @ News Bharat 20