जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज आदर्श शिक्षा निकेतन आदित्यपुर में सैल्युट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता पी एन झा के संयुक्त प्रयास से स्कूल के प्रांगण में अशोक, आम, लीची, जामुन, अमरूद ,काजू का वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी,विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता पी एन झा, एवं कृष्णनंद प्रसाद शामिल रहे,विद्यालय के तरफ से महासचिव परमानंद प्रसाद,प्राचार्य राजेश्वर झा,शिक्षिकाएं अर्चना मिश्रा, वीणा देवी, मीरा देवी,शिल्पी गोप,जया कुमारी,निशा हो,एवं राखी कियांगी शामिल रही। श्री तिवारी ने स्कूल के बच्चो , आस पास के लोगों को कहा कि वर्तमान समय में अत्याधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल, इंडस्ट्रीज से निकलते धुंए से पर्यावरण जो दूषित हो गया है, हमारे और आने वाले पीढ़ियों को एक अच्छे पर्यावरण का वातावरण देने के लिए हम सबों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए अपने अपने आस पास पेड़ जरूर लगाना चाहिए साथ ही आस पास के लोगों को पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह किया एवं लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस शेखर राकेश झा अर्पण सिंह,नवीन,सुमित,आलोक, असित मंडल आदि रहे।
Reporter @ News Bharat 20