

जमशेदपुर:- गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडुंगरी लाइन नम्बर एक, बी ब्लॉक निवासी टीआरएफ कर्मी महेश तिवारी की पत्नी पूजा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि सुबह उठने के बाद पूजा फंदे से लटकी मिली. उसे टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, सूचना पर टीएमएच आये पूजा के मायके वाले उसका शव देख बेटी के पति व उसके ससुराल के लोगों पर टूट पड़े. वे इसे हत्या बता रहे हैं. हंगामा की सूचना पर बिष्टुपुर पुलिस के साथ सुरक्षा गार्डों ने उन्हें समझाया. पूजा की बहन प्रिया ने कहा की कल राखी को लेकर बहन व जीजा आये थे. रात 10 बजे गए. सुबह यह मनहूस खबर आई. प्रिया ने बताया की बहन को प्रताड़ित किया जाता था, कि वह मोटी है. और भी कई कारण से परेशान करते थे. सूचना पाकर गोलमुरी थाना प्रभारी अरविंद कुमार टुइलाडुंगरी आये और मौके का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही कहा जा सकता है कि हत्या है या आत्महत्या. लड़की के पक्ष के आरोपों को देखते हुए फिलहाल पति व अन्य सदस्य हिरासत में ले लिए गए हैं. लिखित आवेदन आने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी.


Reporter @ News Bharat 20