बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के अमरथा पंचायत के अंतर्गत अमरथा ग्राम के चौक पर रविवार को संध्या 06 बजे शाम को श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरूण सिंह ने कहा कि सरकार समय रहते अगर सावधानी बरती होती तो शायद कोरोना के इस दूसरी लहर से अपनों को बचाया जा सकता था । अस्पतालों की लचर व्यवस्था मसलन ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी , बेड की कमी, ऑक्सिजन व मास्क की कमी, डॉ. का समय पर उपलब्ध नही होना , दवाओं का अभाव इन सभी असुविधाओं के कारण हमने अपनों को खोया है । ये मौत नहीं हम इसे शहादत मानते हैं और इसका हिसाब सरकार को देना पड़ेगा । पिछले लॉकडाउन के बेतहाशा मार झेलने के बावजूद दोनों डबल ईंजन की सरकारें कोरोना की इस दूसरी लहर से बेखबर चुनावो में व्यस्त रही लिहाजा इसका नतीजा हमने अपनों को खोकर भुगता है । अभी भी समय पर टीका नहीं लग रहें हैं बल्कि स्वास्थ्य मंत्री टीका के आंकड़ों में बाजीगरी का खेल खेल रहें हैं और इधर तीसरी लहर दरवाजे पर दस्तक दे रही है । विशेषज्ञों का मानना है कि अनलॉक 3 में जो सहूलियतें दी गई है कुछ शर्तों के साथ अगर उस पर अमल नहीं किया गया तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं । विधायक ने कहा कि शनिवार को मैंने स्वास्थ्य केंद्र व अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया तथा वहां निर्मित हो रहे ऑक्सिजन प्लांट का जायजा लिया । साथ ही साथ महिला एवं पुरुष डॉक्टरों की अद्यतन जानकारी हासिल किया । किसी भी कीमत पर सारी सुविधाएं उपलब्ध रहे इसकी गारंटी अस्पताल प्रशासन को करना होगा । इस दौर में महंगाई अपने चरम पर है खाने – पीने से लेकर तेलहन, डीजल , पेट्रोल महंगाई सातवां आसमान पर है ।स्कूल,कॉलेज और सरकारी नौकरी की वैकेंसी सरकार के पास बंद है । इस कोरोना महामारी में सरकार की विफलता के कारण काल कल्वित हुए अपनों को इस संकट की घड़ी में एकताबद्ध होकर उन्हें याद करें । उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा होकर अपनी संवेदना प्रकट करें । हर हाल में हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़ा रहेंगे इस बात का संकल्प लें । कॉमरेड अरूण सिंह ने सभी लोगों से अपील किए कि आप सब कोरोना का जो वैक्सिन आया है बिना संकोच किए टीकाकरण कराइए एवं दूसरों को भी वैक्सीन दिलवाएं । यह बिल्कुल सुरक्षित और कोरोना से लड़ने में कारगर सिद्ध होगा । मौके पर अंचल सचिव भाकपा – माले काराकाट राजेंद्र सिंह , भैयाराम पासवान, जिला सचिव नंदकिशोर पासवान,शंभू सिंह, सूर्यदेव राम, बाबूधन पासवान, खुबलाल पासवान,भोला सिंह,नंद कुमार सिंह,कमलेश पासवान,डॉ. उपेंद्र सिंह , मदन मुखिया , जिला परिषद सदस्य मनोज यादव, अरूण यादव, सोनू यादव, लालबाबू यादव तथा इनके अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता भी उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)