जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अ.भा.वि.प जमशेदपुर महानगर मंत्री और जमशेदपुर के तेज़तर्रार छात्र नेता सूरज सिंह के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य ,अध्यापक सहित सैकड़ों विद्यार्थी सूरज सिंहके फोटो के समीप नम आंखों से श्रधांजलि दे कर । स्व. सूरज की आत्मा के शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण किये।जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह स्वर्गीय सूरज सिंह को याद करते हुए भावुक हो गया और उन्होंने कहा सूरज सदैव छात्र हितों में कार्य के करता था। सूरज एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। जिससे समाज को काफी अपेक्षा थी सूरज के चले जाना छात्र समाज नहीं हम सभी को उसकी कमी खलेगी।छात्र नेता नीलकमल सिंह ने कहा सूरज भैया विगत 7 वर्षों से छात्र हितों के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे । कई धरना, कहीं प्रदर्शन हमने साथ में किये थे ।उनकी अंतिम इच्छा थी कि जमशेदपुर ऑपरेटिव कॉलेज के कैंटीन के बगल वाले सड़क की मरम्मत हो उनकी यह इच्छा पूरी करने के लिए हम सभी छात्र एकत्रित होकर शासन एवं प्रशासन के पास समक्ष जाएंगे और जल्द से जल्द सड़क मरम्मत करा कर सूरज जी के अंतिम इच्छा को पूरा करेंगे। इस मौके पर नील कमल सिंह,बापन घोष,अभिषेक तिवारी,रोहन पांडेय,समशेर ,आदि लोग उपस्थित थे
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)