कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, शहीदों की याद में स्मृति समारोह आयोजित

Spread the love

आदित्यपुर: आदित्यपुर 2 स्थित भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ सिंहभूम ने कारगिल विजय दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेना भवन में समारोह पूर्वक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. सर्वप्रथम शहीदों के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित हुआ फिर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर शहीद जवान संजय कुमार बिहार रेजिमेंट की धर्म पत्नी सीमा देवी को पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सैनिक गोविन्द सिंह की पत्नी अंजली देवी द्वारा सम्मानित किया गया. शहीद शिवनाथ सिंह की धर्म पत्नी शीला देवी को भी पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शहीद दिलेर सिंह की धर्मपत्नी गायत्री देवी को भी पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

कारगिल युद्ध के हिस्सा रहे 103 रेजिमेंट के हवलदार कुंवर सिंह को अध्यक्ष बीबी बंसल ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं कारगिल युद्द में हिस्सा लेने वाले हवलदार उदय शंकर को संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.इस मौके पर हवलदार कुंवर सिंह ,हवलदार उदय शंकर ने युद्ध की कहानी और अनुभव को मौजूद लोगों के साथ साझा किया। इस अवसर पर संघ के संरक्षक सुरेंद्र नारायण सिंह ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन से इनकी दिली तमन्ना थी कि वह भी एक सैनिक बने लेकिन कुछ कारणवश वे सेना में नहीं जा सके लेकिन पूर्व सैनिकों ने उन्हें अपना संरक्षक बनाकर सैनिको से जोड़ने का काम किया है जिससे वे गौरवान्वित है.

कारगिल युद्ध में शहीदों को नमन करते हुए सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि सेना में जाने वाले लोग हैं सैनिक नहीं होते बल्कि उनके परिवार वाले भी सच्चे सैनिक की भूमिका अदा करते हैं उन्होंने कहा कि आज सैनिकों को अपने मांगों के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है लेकिन सरकार को चाहिए कि सैनिकों के मांग उठने से पहले ही मांगों की पूर्ति हो जाए .इस कार्यक्रम में संघ के संरक्षक पुरेंद्र नारायण सिंह, अध्यक्ष बीबी बंसल, महासचिव संजय श्रीवास्तव, जन संपर्क पदाधिकारी, भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, विजय कुमार, कुंवर सिंह, आदि कारगिल विजय दिवस समारोह में मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *